मुकाम फाल्गुन मेला 2025 की तैयारियां: बिश्नोई महासभा ने कलेक्टर से की सुरक्षा, पानी, बिजली समेत कई व्यवस्थाओं की मांग

मुकाम फाल्गुन मेला 2025 की तैयारियां: बिश्नोई महासभा ने कलेक्टर से की सुरक्षा, पानी, बिजली समेत कई व्यवस्थाओं की मांग

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के मुकाम में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक फाल्गुन मेले की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने जिला कलेक्टर को पत्र सौंपा है। महासभा के महासचिव रूपाराम कालीराणा ने बताया कि 25 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गुरु जम्भेश्वर महाराज की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने आएंगे।

540 वर्षों से लग रहे इस पावन मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महासभा ने कई अहम मांगें रखी हैं। इनमें पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, मेला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति, यातायात व्यवस्था का प्रबंधन प्रमुख हैं। साथ ही पानी का भंडारण, निरंतर जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था और दो अग्निशमन वाहनों की तैनाती की मांग की गई है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा व्यवस्था, मोबाइल नेटवर्क के लिए अतिरिक्त टावर, नोखा-मुकाम-साण्डवा-अलाय मार्ग की मरम्मत, पार्किंग स्थल की व्यवस्था और बीकानेर से मुकाम के लिए सीधी बस सेवा की मांग भी की गई है। इसके अलावा मेला परिसर में मोबाइल शौचालय, सैप्टिक टैंक की व्यवस्था, नकली हवन सामग्री पर रोक और प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग भी पत्र में शामिल है। मेले के दौरान दुग्ध और खाद्य सामग्री की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया गया है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page