नोखा के बीकासर गाँव में सोमवार रात क्रेन ने साइकिल को मारी टक्करः 55 वर्षीय फैक्ट्री मजदूर की मौत, एंबुलेंस जाम में फंसी


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में सोमवार रात को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखारा शिव मंदिर के पास निवासी राजूराम लखारा के रूप में हुई। राजूराम बीकासर स्थित फैक्ट्री से मजदूरी कर घर लौट रहे थे, तभी बीकासर के पास एक क्रेन ने उनकी साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में राजूराम का सिर क्रेन के नीचे आ जाने से उन्हें गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें नोखा के जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के समय एंबुलेंस नोखा शहर में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के कारण पींपली चौक पीएनबी बैंक के पास लगे भारी जाम में फंस गई। ट्रैफिक पुलिस के हस्तक्षेप से एंबुलेंस को भीड़ से निकाला गया।
सूचना मिलते ही नोखा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्रेन को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के शव को नोखा के जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



