नोखा में टूटी सड़क से लोगों को परेशानीः पार्षद देवकिशन चांडक के नेतृत्व में वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान के नोखा में पिछले 20 वर्षों से टूटी महावीर चौक व मरोठी चौक की सड़क से आमजन को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महावीर चौक से मरोठी चौक तक की इस सड़क की दयनीय स्थिति को देखते हुए नगर पालिका पार्षद देवकिशन चांडक के नेतृत्व में वार्डवासियों ने उपखंड अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में दो प्रमुख मांगें रखी गई
पहली, महावीर चौक से मरोठी चौक तक की सड़क का तत्काल निर्माण और दूसरी, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था। वार्डवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की गुहार लगाई है, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नेशनल हाईवे बंद होने के कारण सारा यातायात इस मार्ग पर स्थानांतरित हो गया है। टूटी सड़क पर वाहनों के आवागमन से उड़ने वाली धूल के कारण पूरे मोहल्ले में रेत का गुब्बार छाया रहता है, जिससे लोगों को सांस संबंधी गंभीर समस्याएं हो रही हैं।



