नोखा में साक्षरता अभियान की नई पहलः पीएमश्री बाबा छोटूनाथ माध्यमिक स्कूल में हुआ आयोजन, स्किल डेवलपमेंट पर दिया जोर


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के पीएमश्री बाबा छोटू नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यूसीईईओ नारायण सारस्वत ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में यूसीईईओ सारस्वत ने कहा-व्यक्तिगत कौशल विकास के लिए निरंतर साक्षरता सबसे प्रभावी माध्यम है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उल्लास नवभारत कार्यक्रम के माध्यम से असाक्षर लोगों के कौशल को निखारना और उनका उन्नयन करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
दक्ष प्रशिक्षक रामकिशन गोदारा और मोहनलाल डूडी ने पावर पॉइंट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने असाक्षरों की पहचान, पंजीकरण प्रक्रिया और प्रमाण पत्र वितरण की जानकारी दी। पूर्व ब्लॉक समन्वयक उर्मिला कड़वा ने उल्लास एप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सीबीईओ कार्यालय के वरिष्ठ आरपी हंसराज गोदारा ने पीईईओ स्तर पर वॉलंटियर्स के साथ नियमित बैठकों का आह्वान किया, जिससे ब्लॉक का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक के यूसीईईओ, पीईईओ क्षेत्र के साक्षरता प्रभारी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक दान सिंह मीणा ने कार्यक्रम का संचालन किया।




