आज नोखा में जिला कलेक्टर और एसपी का दौरा रहा: जनसुनवाई में 28 मामले आए सामने, मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा क्षेत्र में गुरुवार को जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर ने दौरा किया। अटल सेवा केंद्र में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान कुल 28 मामले सामने आए, जिनमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था और उज्ज्वला योजना से जुड़ी समस्याएं प्रमुख थीं।
जिला कलक्टर ने सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था को गंभीरता से लेने और मामलों का निचले स्तर पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। दौरे के दौरान पंचायत समिति के निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण भी किया गया, जिसे जल्द ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
शुक्रवार को होने वाले पंचायत राज संस्थाओं के उपचुनाव को देखते हुए रोड़ा में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस दौरे में तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, विकास अधिकारी जसवंत सिंह बिश्नोई समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



