नियमित करने की मांग को लेकर नरेगा संविदा कर्मचारियों में आक्रोशः आंदोलन की चेतावनी दी, बोले-15 साल से अल्प वेतन पर काम कर रहे

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में गुरुवार को नरेगा संविदा कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम विकास अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि उन्हें ग्रामीण विकास विभाग में नवसृजित पदों पर नियमित किया जाए।
कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले 15 वर्षों से ग्रामीण विकास की सभी योजनाओं का संचालन बेहद कम वेतन में कर रहे हैं। उनकी प्रमुख मांगों में संविदा नियम 2022 के बिंदु संख्या 20 के अनुसार स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमित पदों पर नियुक्ति देना शामिल है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो वर्ष की अनुभव में छूट की मांग भी की गई है।
ज्ञापन में कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है, तो वे चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे। इस अवसर पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रशांत कुमार, हीराराम, हर्षवीर चौधरी, लेखा सहायक रामसिंह राठौड़, ललिता लालवानी और डाटा एंट्री सहायक उदय गोदारा, ओमप्रकाश लोल, जेठाराम सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।


