महिला दिवस पर छात्राओं ने दिखाई प्रतिभाः भाषण प्रतियोगिता में अमीषा बिश्नोई प्रथम, आनंदी द्वितीय व करिश्मा तृतीय स्थान पर रहीं


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। हीराबाई गट्टाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल नोखा में राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निदेशक अनुराधा सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में अमीषा बिश्नोई ने प्रथम, आनंदी ने द्वितीय और करिश्मा लखोटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्था प्रधान प्रेमदान चारण ने समाज में महिला-पुरुष समानता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में दोनों की समान भागीदारी अत्यंत जरुरी है। महिला अधिकारिता विभाग की रश्मि कल्ला ने विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में महिलाओं के योगदान की जानकारी दी।
इस मौके उप प्राचार्य प्रह्लाद दान, पूनमचंद तंवर, कमल किशोर कोठारी, अनीता चौधरी, ज्योति चारण, डॉ. सविता सिंह, राम नारायण डूडी और कृष्ण कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।




