श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ युवा मोर्चा ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलिः देश के लिए दिए बलिदान को किया याद, 14 फरवरी 2019 में 40 जवानों ने गंवाई जान

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ युवा मोर्चा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। तहसील अध्यक्ष कमल पंचारिया और उनकी टीम ने मां भारती के वीर सपूतों को नमन किया। कार्यक्रम में शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि सैनिकों के सम्मान और देशभक्ति की भावना को हमेशा जीवंत रखना चाहिए। पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की कुर्बानी को याद करते हुए सभी ने राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ओमप्रकाश बिश्नोई, प्रेमसुख कठातला, प्रकाश कठातला, लालचंद भादू, तेजवीर सिंह, राम सारस्वत, प्रिंस शर्मा, मनमोहन सिंह, बजरंग बिश्नोई, रणजीत, पूनम सिंह, भानुप्रताप और किशन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


