नोखा के राजकीय विद्यालय में मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस: शहीदों को दी श्रद्धांजलि


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षिका सुनीता खीचड़ ने कहा कि माता-पिता ही सबसे बड़े हितैषी होते हैं। उनकी बातें कभी कड़वी लग सकती हैं, लेकिन वे हमेशा संतान के भले की ही सोचते हैं। शिक्षक लिखमाराम मेघवाल ने पुलवामा हमले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सैनिक हर परिस्थिति में देश को सर्वोपरि मानते हैं। सर्दी, गर्मी, बरसात, आंधी-तूफान में भी डटे रहते हैं। बलिदान की बारी आने पर पीछे नहीं हटते। अपना सर्वस्व अर्पण कर देते हैं।
कार्यक्रम के अंत में बीएलओ लिखमाराम मेघवाल ने मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलाई। निर्भीक और निडर होकर, बिना किसी लोभ-लालच के मतदान करने का संकल्प दिलाया। स्वीप गतिविधि के तहत मां और पिता के नाम पाती लिखने का महत्व समझाया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय, पवन कुमार चांडक सहित अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।




