नोखा में मातृ-पितृ दिवस पर विद्यार्थियों ने किया माता-पिता का पूजन


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। शुक्रवार को नोखा के श्री ओम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में मातृ-पितृ दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजन हुआ। भागवताचार्य प्रभू प्रेमी कन्हैयालाल पालीवाल के सानिध्य में विद्यार्थियों ने माता-पिता का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर भागवताचार्य ने भगवान शिव, पार्वती और गणेश जी का प्रसंग सुनाया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में संस्कारों के महत्व पर जोर दिया। पंडित सूरज पालीवाल ने इसे अनोखा और उल्लास से भरा कार्यक्रम बताया। विद्यालय के निदेशक ललित पालीवाल ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।



