नोखा में जिला परिषद उपचुनाव में जीती बीजेपी: आयुष भादु बने जिला परिषद सदस्य, नोखा पहुँचने पर हुआ स्वागत अभिनन्दन


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बीकानेर जिले की एकमात्र जिला परिषद सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी आयुष भादू ने कांग्रेस को 1945 वोटों के अंतर से पराजित किया। विजय के बाद आयुष भादू नोखा पहुंचे, जहां पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई के आवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता बिहारीलाल बिश्नोई ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रदेश नेतृत्व की नीतियों का परिणाम बताया। उन्होंने सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए आगामी पंचायत राज चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शहर भाजपा अध्यक्ष गंगाराम पारीक, पांचू अध्यक्ष करणाराम, पूर्व अध्यक्ष रामकुमार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई ने विजयी प्रत्याशी आयुष भादू का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। रिछपाल फौजी, सुभाष खारा, नरेंद्र चौहान, हरीश भादू, बनवारी, अशोक, महेंद्र भादू, बाबूलाल भांभू, हरिकिशन भांभू, केशुपुरा, पुखराज सोनी, प्रिंस शर्मा, शिवधन रोड़ा, पूर्व सरपंच रामलाल खुड़िया और मनोहर बिश्नोई जेगला समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।



