नोखा गाँव मे 80 साल पुराने शीतलामाता मंदिर का होगा जीर्णोद्धारः ढाई करोड़ की लागत से बनेगा 84 फीट लंबा और 52 फीट ऊंचा मंदिर, 2026 में होगा तैयार

नोखा गाँव मे 80 साल पुराने शीतलामाता मंदिर का होगा जीर्णोद्धारः ढाई करोड़ की लागत से बनेगा 84 फीट लंबा और 52 फीट ऊंचा मंदिर, 2026 में होगा तैयार

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा गांव में स्थित 80 वर्ष पुराने शीतला माता मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शनिवार को पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ के नेतृत्व में मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए शिलालेख स्थापना की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आयोजित पूजन कार्यक्रम में 11 दंपतियों ने भाग लिया।

पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ के नेतृत्व में मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए शिलालेख स्थापना की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आयोजित पूजन कार्यक्रम में 11 दंपतियों ने भाग लिया।

नए मंदिर का निर्माण नॉर्थ इंडियन शैली में किया जाएगा और इसमें सफेद संगमरमर का प्रयोग होगा। प्रसिद्ध जैन मंदिरों के निर्माण में महारत रखने वाले सोमपुरा के कारीगर इस मंदिर का निर्माण करेंगे। नए मंदिर की लंबाई 84 फीट, चौड़ाई 52 फीट और ऊंचाई भी 52 फीट होगी। इस भव्य निर्माण में लगभग ढाई करोड़ रुपए का खर्च आएगा और यह परियोजना दो वर्षों में पूरी होगी। मंदिर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

बता दें कि मंदिर के पास स्थित शीतला माता तालाब का जीर्णोद्धार 2009-10 में मेघसिंह राठौड़ ने मनरेगा योजना के तहत करवाया था। लगभग 25 लाख रुपए की लागत से 7 बीघा क्षेत्र में फैले इस तालाब का सौंदर्याकरण किया गया था। 1984-85 तक गांव के लोग इसी तालाब के पानी का उपयोग करते थे। वर्तमान में टंकी की सुविधा होने के कारण तालाब का पानी मुख्य रूप से पशुओं की प्यास बुझाने के काम आ रहा है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर चंपालाल पंचारिया, रामेश्वर लाल, पाबूराम सुथार, चेनाराम बैरड़, मांगू सिंह, रतन सिंह, गणेश सिंह, गुमान सिंह, ओमप्रकाश नाई, गणेश व्यास, राम लाल सोनी, मनमोहन सोनी, सुंदरलाल सोनी, मदन गोदारा, पवन, जीतू, सुरेन्द्र, रिछपाल बिश्नोई, महावीर सिंह, भेराराम सियाग उपस्थित रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page