गीता स्मरण प्रतियोगिता का सफल आयोजनः 10 स्कूलों में 566 छात्रों को मिली 37 हजार 750 रुपए की पुरस्कार राशि


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मानव प्रबोधन प्रन्यास श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर द्वारा आयोजित गीता ज्ञान परीक्षा के अंतर्गत आज पांच स्कूलों में 324 विद्यार्थियों को 18,910 रुपए की पुरस्कार राशि वितरित की गई। नोखा प्रभारी पवन चांडक के अनुसार, अब तक कुल 10 स्कूलों में 566 विद्यार्थियों को 37,750 रुपए की धनराशि दी जा चुकी है।
पुरस्कार वितरण में हीराबाई गट्टाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल, चाचा नेहरू स्कूल, सुथारो का बास स्कूल, श्री ओम इंग्लिश पब्लिक स्कूल और श्रीमति सावित्री देवी गट्टाणी बालिका आदर्श विद्या मंदिर शामिल रहे। विशेष रूप से, सावित्री देवी गट्टाणी बालिका आदर्श विद्या मंदिर और आदर्श विद्या मंदिर में छात्रों को स्कूल बैग, मिल्टन बोतल, रजिस्टर, कॉपी और पेन भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में स्कूलों को अभिनंदन पत्र और शिक्षकों को सम्मानस्वरूप पेन भेंट किए गए। पवन चांडक ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन श्रीमद्भागवत गीता के पांच श्लोक पढ़ने का संकल्प दिलवाया। श्री ओम इंग्लिश पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सभी अध्यापिकाओं ने पुरस्कार वितरण में भाग लिया।
कार्यक्रम में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के संरक्षक इंदरचंद मोदी, धर्मेंद्र गहलोत, यश चांडक और रामदयाल गहलोत उपस्थित रहे। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने मानव प्रबोधन प्रन्यास और पवन चांडक का आभार व्यक्त किया।



