नोखा में जमीन के फर्जी पट्टों का मामलाः 15 लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री करने से किया इनकार, दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज

नोखा में जमीन के फर्जी पट्टों का मामलाः 15 लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री करने से किया इनकार, दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भट्टड़ स्कूल के पास रहने वाले कैलाश पारीक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

कैलाश पारीक ने रिपोर्ट में बताया कि हिम्मटसर निवासी गौरीशंकर और मदनलाल करनानी ने उनसे जमीन का सौदा किया। गौरीशंकर ने अपने पिता और दो भाइयों बद्रीलाल व सुरजमल करनाणी के नाम की हिम्मटसर में 9,886 वर्गगज आबादी भूमि के पट्टे दिखाए। ये पट्टे ग्राम पंचायत हिम्मटसर द्वारा 5 नवंबर और 21 अगस्त 1974 को जारी किए गए थे। 25 सितंबर 2024 को 39.11 लाख रुपए में जमीन का सौदा तय हुआ। कैलाश ने इस सौदे में 15 लाख रुपए नकद और बैंक के माध्यम से अदा किए। सौदे का इकरारनामा नोटरी से प्रमाणित करवाया गया, जिसमें हसन खां और महावीर करनाणी गवाह बने।

बार-बार कहने पर भी आरोपियों ने बैनामा नहीं किया। बाद में उन्होंने कहा कि उन्होंने नए पट्टे बनवा लिए हैं। जबकि एक बार पट्टा बन जाने के बाद दोबारा पट्टा जारी नहीं किया जा सकता। आरोपियों ने फिर भी ग्राम पंचायत से 10 नए पट्टे जारी करवा लिए।

पीड़ित का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने जानबूझकर धोखाधड़ी की और उनके 15 लाख रुपए हड़प लिए। साथ ही तीनों भूखंडों की रजिस्ट्री करने से भी मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page