नोखा में प्राथमिक,उच्च प्राथमिक संस्था प्रधानों की वाकपीठः मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बोलीं-विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर फोकस करें


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की वाकपीठ का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बज़ाङ ने कहा कि शिक्षक की भूमिका नैतिक और सांस्कारिक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण है।
उन्होंने शिक्षकों से कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का आह्वान किया। साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सजग रहने का निर्देश दिया। समग्र शिक्षा के आर पी हंसराज गोदारा ने विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों और उनके लिए उपलब्ध राशि की जानकारी दी। उन्होंने जिला रैंकिंग के मानदंडों पर भी प्रकाश डाला।
संस्था प्रधान वाक पीठ के अध्यक्ष राजेन्द्र विश्नोई ने शाला दर्पण के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यक्रम और अपनी लाडो योजना की जानकारी साझा की। वाकपिठ के सचिव मोहन लाल सीवर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुदरों की ढाणी के प्रधानाध्यापक विजय शर्मा का विशेष अभिनंदन किया गया। वाकपीठ के कोषाध्यक्ष राम चन्द्र काली राणा, महात्मा गांधी सुरपूरा की गीता बिश्नोई और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बस्तिराम की ढाणी चरकङा के प्रधानाध्यापक सिद्धराम कड़वासरा ने भी अपने विचार रखे।



