नोखा में बिश्नोई समाज का युवा सम्मेलनः IPS, IFS अधिकारियों ने दी सफलता के टिप्स, प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान

नोखा में बिश्नोई समाज का युवा सम्मेलनः IPS, IFS अधिकारियों ने दी सफलता के टिप्स, प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में बिश्नोई समाज का युवा सम्मेलन हुआ। जिसमें समाज की प्रतिभाओं ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं को समाज गौरव सम्मान दिया।

शहर के लालासर साथरी में महंत डॉ. स्वामी सच्चिदानंद आचार्य की उपस्थिति में युवा सम्मेलन हुआ। इस दौरान जम्भवाणी हरिकथा का भी समापन हुआ। समाज की नई प्रतिभाओं ने अपने अनुभव साझा किए। एसीसीए अमित धारणिया ने पर्यावरण संरक्षण और कॉर्पोरेट की ईएससी रिपोर्ट्स पर चर्चा की। एमबीबीएस छात्र पवन खिलेरी ने संगति के बारे में जानकारी दी। डॉ. अशोक ढाका ने नर्सिंग क्षेत्र के अवसरों से अवगत कराया।

आईएफएस निहाल चंद खिचड़ ने अपनी शैक्षिक यात्रा साझा की। आईपीएस राजेन्द्र बिश्नोई ने एकाग्रता के साथ तैयारी पर जोर दिया। एसडीओ अभिमन्यु भादू ने युवाओं को प्रेरित किया। आरपीएस रामप्रताप बिश्नोई ने मोबाइल के सही उपयोग का आग्रह किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मेघालय के पूर्व डीजीपी एल आर बिश्नोई ने की। राजस्थान में हिंदी विषय में द्वितीय रैंक प्राप्त जयप्रकाश ज्याणी, असिस्टेंट कमांडेंट मनीष बिश्नोई और रामेश्वरी बिश्नोई ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण धारणिया और प्रियंका बिश्नोई आरएएस को श्रद्धांजलि दी गई। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को समाज गौरव सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संदीप धारणिया और रामस्वरूप हरडू ने किया। महंत डॉ स्वामी सच्चिदानंद आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया और युवाओं को वक्ताओं के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page