चिताणा गांव में सामाजिक कुरीतियों पर लगेगी रोकः मृत्यु भोज में सिर्फ हलवा-रोटी, शादी-जागरण में नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के चिताणा गांव में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरपंच श्रवण लोयल और समस्त पंच पटेलों की उपस्थिति में गांव की कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया।
ग्रामीण दीपक गौड़ और बजरंग ने बताया कि एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी सामाजिक कुरीतियों पर नियंत्रण रखेगी। गुरुवार से गांव में मृत्यु भोज में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाने पर रोक लगा दी गई है। अब केवल आटे का हलवा और सब्जी-रोटी ही परोसी जाएगी।
इसके अलावा, सामाजिक कार्यक्रमों जैसे विवाह, जागरण और सत्संग में बीड़ी, तंबाकू, अफीम, डोडा जैसे नशीले पदार्थों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बैठक में महंत भुरनाथ, दुर्गाराम, हेमाराम, अर्जुन, नारायण लोयल, श्रवण हडमान, कुदण, चंदाराम, ओमाराम, करणाराम, सिराण, नीमनाथ, ओमनाथ, इश्वर, सुरजाराम गोदारा, सहीराम, दुलाराम भाम्भू, बजरंग शर्मा, मोहन बासी और सोमाराम सेन सहित कई प्रमुख ग्रामीण उपस्थित थे।


