हंसासर स्कूल में 12वीं के छात्रों को दी विदाईः प्रधानाचार्य बोले- मेहनत और अनुशासन से गांव का नाम रोशन करेंगे छात्र

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हंसासर में शुक्रवार को कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चंदनमल पालीवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच मैना देवी रंगा और विशिष्ट अतिथि चांदरतन रंगा मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य पालीवाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से छात्र-छात्राएं मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ये विद्यार्थी भविष्य में अपनी मेहनत से गांव का नाम देश-विदेश में रोशन करेंगे।
सरपंच मैना देवी और चांदरतन रंगा ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्कूल को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रभारी रमजान खान बेहलीम और व्याख्याता तकुराम बारूपाल भी उपस्थित थे।
समारोह में प्रधानाध्यापक सोहनलाल कुमावत, भंवर गोदारा, गुमानाराम, रणजीतसिंह रावत, हिंगलाजदान, कानीराम, वंदना मीणा, सुमन गुर्जर, प्रियंका चारण, सुरेंद्र गोदारा और भींवराज सैन सहित अन्य शिक्षक एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।


