नोखा में कल रहेगी तीन घंटे की बिजली कटौती: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी कटौती, ये इलाके होंगे प्रभावित

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में 2 मार्च को तीन घंटे की बिजली कटौती होगी। 220 केवी मुख्य बस के रखरखाव कार्य के कारण यह कटौती की जाएगी। बिजली कटौती सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। इस दौरान 220 केवी जीएसएस नोखा, 132 केवी जीएसएस भामटसर और 132 केवी जीएसएस देशनोक से निकलने वाले सभी 33 केवी आउटगोइंग फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
इस कटौती से काकड़ा, सिंजगुरु, पांचू, नोखा सिटी, रीको और बुधरो की ढाणी, झाडेली तथा सोमलसर क्षेत्र प्रभावित होंगे। साथ ही 132 केवी जीएसएस हिम्मटसर से जुड़े फीडरों की आपूर्ति भी आंशिक रूप से बाधित रहेगी।


