जल जीवन मिशन का काम बना मुसीबतः नोखा में खुदी सड़कों और बिखरे मलबे से दो बच्चों समेत बाइक सवार गिरा, मामूली चोट आई

जल जीवन मिशन का काम बना मुसीबतः नोखा में खुदी सड़कों और बिखरे मलबे से दो बच्चों समेत बाइक सवार गिरा, मामूली चोट आई

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा नगर पालिका क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत चल रहा काम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सभी 45 वार्डों में नहरी जल प्रोजेक्ट के लिए सड़कें खोदी गई हैं। ठेकेदार ने पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों को ठीक नहीं किया है।

मंगलवार दोपहर को इसी लापरवाही का नतीजा सामने आया। उगमपुरा क्षेत्र में दो बच्चों के साथ जा रहा एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। बाल्मीकि बस्ती से उगमपुरा जाने वाली मुख्य सड़क पर ठेकेदार ने चार जगह सड़क खोदी थी। हर जगह करीब 10 फीट की खुदाई की गई। खुदाई से निकली गिट्टी और कंकर वहीं सड़क पर छोड़ दिए गए। इससे वहां गहरे गड्ढे भी बन गए हैं।

बाइक सवार इन्हीं गड्डों और कंकड़ों की वजह से फिसल गया। हादसे में तीनों को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया। स्थानीय लोगों ने कई बार ठेकेदार से सड़कों की मरम्मत की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मंगलवार को हुई घटना के बाद लोगों ने कहा कि यदि समय रहते पानी प्रोजेक्ट के तहत तोड़ी गई सड़कों के गड्ढे भरवाये नहीं गए तो मजबूरन लोगों को आंदोलन करना पड़ेगा।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page