नोखा में एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तारः 18.5 ग्राम मादक पदार्थ और 5500 रुपए बरामद


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बीकानेर पुलिस ने नोखा में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एमडी ड्रग्स बरामद की है।
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश और जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। नोखा थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 18.5 ग्राम एमडी ड्रग्स और बिक्री से प्राप्त 5500 रुपए बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

