विवाहिता ने एक व्यक्ति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप: अश्लील फोटो खींच वायरल करने की दी धमकी, मामला दर्ज


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नागौर के ग्रामीण क्षेत्र में एक विवाहिता ने नोखा थाने में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पीहर में स्नान कर रही थी, तब आरोपी ने चुपके से उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं। इसके बाद आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कई बार वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली। इस पर उसकी अश्लील तस्वीरें अपलोड कर दीं। आरोपी ने पीड़िता के देवर, भाई और पिता के मोबाइल पर संपर्क कर उन्हें भी परेशान किया। उसने परिवार के सदस्यों को धमकियां भी दी।
पीड़िता को दो दिन पहले पता चला कि आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें कई लोगों के पास भेज दी हैं। इससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




