एमजीएस विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू, कड़ी निगरानी में होंगे पेपर

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। श्री जैन आदर्श पीजी महाविद्यालय में आज से महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की नियमित व प्राइवेट छात्राओं की परीक्षाएं शुरू हुईं। प्राचार्य एवं केंद्र अधीक्षक डॉ. अखिलानंद पाठक ने बताया कि प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के साथ थर्ड ईयर की वार्षिक परीक्षा भी इसी क्रम में होगी। आज समाजशास्त्र विषय का पहला पेपर हुआ।
परीक्षा केंद्र पर छात्राओं की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की गई। प्रवेश पत्र और आधार कार्ड की जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षाएं दो पारियों में होंगी। पहली पारी सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलेगी। नकल रोकने और परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिए फ्लाइंग दस्ते का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सभी प्राध्यापकों ने परीक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने में सहयोग किया।


