शहीद जगदीश बिश्नोई का 8वां शहादत दिवस 11 मार्च को: नोखा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ रक्तदान शिविर, कुश्ती दंगल का भी होगा आयोजन


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में अमर शहीद जगदीश बिश्नोई की 8वीं शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अमर शहीद जगदीश बिश्नोई हितार्थ संस्था की बैठक में इस संबंध में योजना तैयार की गई।
शहीद के भाई रामनिवास देहडू ने बताया कि 11 मार्च को सुबह श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। इसके बाद शहीद स्मारक पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। संस्था के सुभाष बिश्नोई के अनुसार रक्तदान शिविर की तैयारियां संस्थान के पदाधिकारी कर रहे हैं। इसके अलावा कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भुरा, युवा नेता आत्माराम तरड़, मनोज कुलड़िया, भगवानाराम भादू, बबलू पुनिया, रविन्द्र बिश्नोई, सुभाष गोदारा, ओमप्रकाश बिश्नोई, भँवर लाल बिश्नोई, नरेंद्र चौहान, जगदीश भार्गव, मुरली गोदारा और राजेंद्र देहडू शामिल रहे। सभी को रजिस्ट्रेशन सहित अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।




