नोखा में होली चंग धमाल कार्यक्रम आज से: होली टोली उत्तरादा बास के ग्रुप सदस्यों द्वारा होली रसियों की ड्रेस कोड का विमोचन किया

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। होली टोली ग्रुप उत्तरादा बास, नोखा की ओर से पीँपली चौक और लाहोटी चौक के बीच हो रहे धमाल कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है। यहां बड़ी संख्या में शहर के लोग शामिल होते हैं। ग्रुप द्वारा आज से शुरू हो रहे होली चंग धमाल कार्यक्रम को लेकर मीटिंग की गई। जिसमें ग्रुप के भंवर बाहेती व सुनील भट्टड़ ने बताया कि आज उनके ग्रुप का ड्रेस कोड का विमोचन किया गया। ग्रुप के मुख्य कलाकार श्याम भट्टड़, दिनेश तापड़िया, ललित डागा, सुरेंद्र चारण, मनोज सोनी आदि चंग धमाल को लेकर बहुत उत्साहित है। कार्यक्रम में पुरे नोखा शहरवासी आनंद लेते है। सभी व्यवस्था गौरी चांडक, सुभाष भट्टड़, ललित पालीवाल, मुकेश सोनी, कमल भट्टड़, प्रवेश जोशी करेंगे व चंग धमाल आज का कार्यक्रम आज रात 8.30 से होली तक लगातार पीपली चौक और लाहोटी चौक के बीच में होगा। इस अवसर पर लालचंद बुच्चा, राम सोनी, कमल चांडक, मांगीलाल जोशी, जेठू लाहोटी, अरुण भट्टड़, सुरेंद्र जाजू व होली टोली ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।


