नोखा में भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री मोहन चौहान की 32वीं पुण्यतिथि मनाई, विभिन्न संगठनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। भारतीय जनता पार्टी के संभाग के संगठन मंत्री स्वर्गीय मोहन चौहान की 32वीं पुण्यतिथि मनाई गई। भाजपा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और पीपा क्षत्रीय समाज के लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे। वेद विद्यालय के विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा बीकानेर देहात के जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान ने बताया कि हर वर्ष स्वर्गीय मोहन चौहान की पुण्यतिथि पर उनके कार्यों को याद किया जाता है। उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया जाता है। श्रद्धांजलि सभा में बीकानेर, श्रीबालाजी, नापासर, कोलायत और पांचू से आए लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।




