नोखा में त्योहारों को लेकर सीएलजी की बैठकः पुलिस बल रहेगा तैनात, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्णय


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में रविवार को सीओ हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में होली त्योहार को लेकर सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्बे की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में कस्बे के बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का निर्णय लिया गया। नवलीगेट से जैन चौक सड़क पर अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी। होलिका दहन कार्यक्रम में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया गया।
समाजसेवी नारायण जोशी ने नई बनी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग रखी। थाने में सीसीटीवी कमांड सेंटर की स्थापना पर भी चर्चा हुई। पार्षद देवकिशन चांडक ने रेल पुल निर्माण के कारण डायवर्ट किए गए यातायात मार्ग की समस्याओं को उठाया।
सीआई अमित स्वामी ने त्योहार के दौरान बाजारों में यातायात सुगम बनाने का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग पानेचा ने होली तक बाजारों में पुलिस जवानों की तैनाती का आग्रह किया। कटला चौक सहित अन्य स्थानों पर होने वाले मुख्य होलिका दहन कार्यक्रम में पुलिस बल तैनात रहेगा।
बैठक में पार्षद राधेश्याम लखोटिया, लक्ष्मी नारायण सैन, हसन कायमखानी, कैलाश पारीक, राजकुमार डागा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




