नोखा में महज 4 घंटे में चार जगह लगी आगः किसी का चारा जला तो किसी की झोपड़ी, बार-बार बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के चरकड़ा गांव में रविवार को दोपहर एक से चार बजे के बीच अलग-अलग चार स्थानों पर आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। नगरपालिका की दमकल और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
पहली आग दोपहर एक बजे नारायण सिंह के घर की बाड़ में लगी। ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और उसे काबू में भी कर लिया। इससे पहले कि लोग राहत महसूस कर पाते, दूसरी आग दुलाराम मेघवाल के बाड़े में लग गई, जहां पशुचारा जलकर राख हो गया। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाकर वापस लौटी, लेकिन ढाई बजे फिर से भंवर सिंह के घर की कच्ची-पक्की छत में आग लग गई। इस आग से छत पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई और दमकल को दोबारा बुलाना पड़ा।
इसके बाद चौथी आग शाम चार बजे माना राम दर्जी के घर की बाड़ में लगी। इस बार ग्रामीणों ने टैंकरों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि इतने कम समय में लगातार चार स्थानों पर आग लगने से गांव में दहशत फैल गई है। पूर्व सरपंच सवाई सिंह ने बताया कि गांव में लगातार आग लगने की घटनाओं को लेकर लोग भयभीत हैं और अलग-अलग आशंकाएं जता रहे हैं।




