मंत्री केके बिश्नोई ने मुकाम में किए गुरु जंभेश्वर भगवान के दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। राजस्थान सरकार के मंत्री केके बिश्नोई ने गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर दर्शन किए। सुबह 9 बजे मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ में आहुति दी। समाधि स्थल पर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंदिर दर्शन के बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पहुंचे। महासभा ने उनका साफा पहनाकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान सोहनलाल बिश्नोई, रामलाल मुकाम, रविंद्र मुकाम, जुगल मुकाम और मोहनलाल लोहमरोड मौजूद रहे।




