नोखा में आज एकादशी पर श्याम भक्तों की उमड़ी भीड़ः सूर्योदय के साथ शुरु हुई पूजा अर्चना, हजारों की संख्या में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के सुजानगढ़ रोड स्थित श्याम जी मंदिर में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सूर्योदय के साथ ही मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। हजारों की संख्या में श्याम भक्त बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।
पीले वस्त्र धारण किए महिलाएं और पुरुष खाटू नरेश के दर्शन कर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। भक्तगण इत्र, पुष्प और विभिन्न पूजन सामग्री से बाबा की आराधना में लीन हैं। मंदिर परिसर में उमड़ी भीड़ से बाहर मेले जैसा माहौल बन गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। भक्तों की सुरक्षा और व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है। मंदिर के आसपास के क्षेत्र में दुकानदारों ने पूजा सामग्री की दुकानें लगाई हैं, जिससे श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री सहजता से उपलब्ध हो रही है।




