नोखा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी बन्धड़ा को मिली लाखों की शिक्षण सामग्रीः प्राइवेट कंपनियों ने फर्निचर, स्मार्ट बोर्ड और पंखे दिए, शोचालय और हॉल बनाने का भी दिया आश्वासन


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान के नोखा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी बन्धड़ा को दो निजी कंपनियों ने बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने CSR फंड से विद्यालय को करीब 8 लाख रुपए की शैक्षणिक सामग्री भेंट की है।
विद्यालय को 200 टेबल-स्टूल सेट, दो आलमारी और दो ऑफिस चेयर दी गई हैं। इसके अलावा पांच छत पंखे, एक म्यूजिक सिस्टम, 65 इंच का स्मार्ट बोर्ड और इन्वर्टर भी प्रदान किया गया है।
सामग्री का निरीक्षण करने कंपनी के CSR मैनेजर खेत सिंह समेत लाल सिंह, हजारी राम, सुनील बिश्नोई, तोला राम और गजेंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे। ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने उनका स्वागत किया और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बन्धड़ा सरपंच श्रवण राम सियाग, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष मोटाराम और प्रधानाध्यापक राम किशोर समेत कई शिक्षक और ग्रामीण मौजूद रहे। काना राम मांझू ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस मौके पर संस्था प्रधान और ग्रामीणों ने विद्यालय में दो हॉल और शौचालय निर्माण का प्रस्ताव रखा। कंपनी मैनेजर ने विद्यालय में और सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।




