नोखा में होली टोली ग्रुप का धमाल: चंग की थाप पर देवी-देवताओं और देशी फागुन गीतों के जरिए नई पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का प्रयास


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। होली टोली ग्रुप का होली चंग धमाल कार्यक्रम रविवार को उतरादा बास में पीपली चौक और लाहोटी चौक के बीच शुरू हुआ। मुख्य कलाकार श्याम भट्टड़ ने “चालो देखन ने बाई सा थारो बीरो नाचे रे” से कार्यक्रम की शुरुआत की। ग्रुप के भंवर बाहेती और सुनील भट्टड़ ने बताया कि चंग की थाप पर देवी-देवताओं और देशी फागुन गीतों के जरिए नई पीढ़ी को संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जाता है। हर साल यह आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम को देखने के लिए नोखा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग पहुंचे। नोखा तहसील के धमाल गीतों के कलाकार भाई जीवण ने “लालर लदे रे बीरा हर ही दफक्की रे” समेत कई धमाल गीत गाए। उम्रदराज सत्य नारायण राठी ने “ऊपर सूत्यो रे नणदोई गलती मारे से हो गई” गाकर समां बांध दिया। जेठू लाहोटी, मनोज राठी, जगदीश डागा और ललित डागा ने अपने नृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
राधे बाहेती, राजीव बोथरा, आयुष भट्टड़, महेश सोनी और अरुण भट्टड़ ने चंग बजाकर फागुन के गीत गाए। गांवों से आए लोगों की फरमाइश पर श्याम भट्टड़ ने “दे गयो कागज पोस्टमैन” और “सुण टाबरा री मम्मी आ मारे कोनी जम्मी” गाकर सभी को हंसा दिया। हास्य कलाकार रामकरण और दिनेश ने भी खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में आसकरण भट्टड़, डॉ. मदन पेड़ीवाल, ओमप्रकाश बाहेती, मूलचंद चांडक, नंदकिशोर भट्टड़, रामस्वरूप धारणिया, राजू लाहोटी, नारायण जोशी, जय नारायण भट्टड़ समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी व्यवस्थाएं संतोष जोशी, कमल भट्टड़, दीपक चांडक, गणेश राठी, नवीन भट्टड़, कमल डागा, कमल चांडक, कैलाश सोनी और होली टोली ग्रुप के सदस्यों ने संभाली।




