शहीद जगदीश बिश्नोई की याद में कुश्ती दंगल: 8वें शहादत दिवस पर 90 पहलवानों ने दिखाया दम, 70 किलो भार वर्ग में तेजपाल रहे विजेता


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। शहीद जगदीश बिश्नोई के 8वें शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 90 पहलवानों ने हिस्सा लिया। इनमें 60 पुरुष और 30 महिला पहलवान शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा ने किया। इस मौके पर रामरतन तर्ड, कैलाश रांकावत, मुरली गोदारा, शिवनारायण गोदारा और राजस्थान पुलिस के रामप्रसाद मौजूद रहे। शारीरिक शिक्षिका मंजू लेघा, रामनिवास देहडू और सतपाल डेलू भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
उद्घाटन मुकाबला 70 किलो भार वर्ग में तेजपाल और मुकेश के बीच हुआ। इस मैच में तेजपाल ने 12-2 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में विक्रम और लालचंद आमने-सामने आए। लालचंद ने 6-0 से मैच अपने नाम किया।
महिला वर्ग में 60 किलो भार की प्रतियोगिता में सपना और सुनीता के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में सपना ने 4-0 से जीत हासिल की। आयोजन समिति की ओर से सुभाष भाम्भू ने प्रतियोगिता का संचालन किया।




