नोखा में फाग मस्ताना ग्रुप की ओर से होली की मची धूमः संतोषी चौक में चंग की थाप पर रसियों का डांस, महिलाओं ने भी लिया हिस्सा

नोखा में फाग मस्ताना ग्रुप की ओर से होली की मची धूमः संतोषी चौक में चंग की थाप पर रसियों का डांस, महिलाओं ने भी लिया हिस्सा

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में होली के त्योहार की रौनक बढ़ने लगी है। शहर के विभिन्न चौक-मोहल्लों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। परंपरा और आधुनिकता का संगम इस बार की होली को खास बना रहा है।

फाग मस्ताना ग्रुप की ओर से संतोषी चौक प्रांगण में पिछले तीन दिनों से चंग धमाल का कार्यक्रम चल रहा है। ग्रुप के राधेश्याम राठी और पवन लाहोटी ने बताया कि कार्यक्रम में पारंपरिक होली गीतों पर रसिये जमकर नाच रहे हैं।

कार्यक्रम रात 8:30 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता है। अंकित तोषनीवाल और राजू राठी ने बताया कि महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है। इससे मातृशक्ति की भागीदारी बढ़ी है।

कार्यक्रम में पवन लाहोटी ने ‘बाबा श्याम के दरबार मची रे होली’ और घनश्याम बिश्नोई ने ‘ओ दे गयो कागज पोस्टमेन म्हारा पिव घर आवे जी’ गीत प्रस्तुत किए। पार्षद अंकित तोषनीवाल ने ‘ननदोई जी सुता है रंग महला में’ गाया। मोहित सोनी, शुभम सोनी, कुशाल चाण्डक समेत कई युवाओं ने जमकर नृत्य किया।

मोहित सोनी, शुभम सोनी, कुशाल चाण्डक, निखिल चाण्डक, रामदेव सोनी, अंजनी करनानी ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में हुक्मीचंद बजाज, गौरीशंकर करनानी, माणकचंद सोनी, मूलचंद राठी, राजू राठी, पवन लाहोटी, सुनील राठी, बजरंग सोनी, संजय लाहोटी, रघुवीर बजाज, श्याम लोहिया, राजू चाण्डक, नवल सोनी, महावीर प्रसाद तोषनीवाल, संजय सोनी, पपुराम सोनी, कमल राठी, जगदीश पालीवाल, सुशील चितलांगिया, आलोक राठी, रमेश भाटी, गोपाल तोषनीवाल के साथ होली के रसियों व मातृशक्ति की उपस्थिति रही।

संजय लाहोटी के अनुसार, यह कार्यक्रम होली तक हर रात्रि 8:30 बजे से जारी रहेगा।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page