बाबा छोटूनाथ जी की 51वीं बरसी पर 68वां भंडारा शनिवार से शुरू हुआ: नाथ सम्प्रदाय के साधु-संत पहुंचे ओर आज चिप्पी देकर विदाई दी जाएगी


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बाबा छोटूनाथ 51वीं बरसी पर 68वां भंडारा बाबा छोटूनाथ मंदिर सत्संग भवन में कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ। रविवार को बागड़ी परिवार की ओर से श्रद्धा व सेवा भाव से साधु-संतों को भोजन करवाया गया।

भंडारे के आयोजन स्व.नगर सेठ मांगीलाल बागड़ी के पुत्र जगदीश बागड़ी व पौत्र जय बागड़ी ने बताया कि विभिन्न स्थानों से नाथ सम्प्रदाय के साधु संत भंडारे में शामिल होने के लिए नोखा पहुंचे हैं।


हरिकिशन डागा ने बताया कि रविवार को रात को जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें साधु-संतों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। सोमवार को सुबह नाथ सम्प्रदाय के साधु-संतों को चिप्पी देकर विदाई दी जाएगी।
इस अवसर पर रविवार को जगदीश बागड़ी, जय बागड़ी, नथमल बागड़ी, भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभुप्रेमी, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीनिवास झंवर, ओमप्रकाश गट्टाणी, आसकरण भट्टड़, गोपीकिशन भट्टड़, पुरुषोत्तम तापड़िया, मनोज राठी, भंवरलाल बाहेती, जगदीश प्रसाद मोदी, अनवर अली निर्बान, ओमजी भाई जवेरी, महेश भट्टड़, किशनलाल करवा, मनोज चांडक, पार्षद जगदीश मांझू, हर्षित भट्टड़, लोकेश भट्टड़ सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे।




