नोखा कस्बे में जर्जर बिजली का खंभा बना खतराः वार्ड 6 के निवासियों ने जेईएन को सौंपा ज्ञापन, कहा- जल्द बदलें पोल, नहीं तो हो सकती है दुर्घटना


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के वार्ड 6 में एक जर्जर बिजली का खंभा स्थानीय निवासियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। वार्ड के निवासी जगदीश भार्गव के नेतृत्व में लोगों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।
कानपुरा बास स्थित प्रेमराज सोनी के घर के पास स्थित यह बिजली का खंभा दिन-प्रतिदिन झुकता जा रहा है। स्थिति यह है कि खंभा किसी भी समय गिर सकता है। वार्डवासियों का कहना है कि इस खंभे से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिससे जान-माल का नुकसान होने की आशंका है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या से विद्युत विभाग को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। वार्डवासियों ने मांग की है कि क्षतिग्रस्त खंभे को जल्द से जल्द बदला जाए। ज्ञापन देने वालों में धनाराम, पुनाराम, जयराम, प्रेमराज, भोमाराम सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।



