नोखा में बीकानेर संभाग की संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण: पेंशनर्स की समस्याओं का जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बीकानेर संभाग की पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ पुष्पांजली श्रीमाली ने उपकोष नोखा का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी को राज्य सेवा के पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उपकोषाधिकारी रमेशकुमार व्यास ने निरीक्षण की जानकारी दी। डॉ श्रीमाली ने पेंशनर्स से जुड़े सॉफ्टवेयर IFPMS 3.0 की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने पेंशनर्स की बैंक पत्रावलियों, बकाया की वसूली और भुगतान की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही पेंशनर्स के रिकॉर्ड संधारण की जानकारी भी ली।
नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों से मुलाकात कर उनके कार्यों की समीक्षा की गई। पेंशन समाज के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी ने पेंशनर्स की समस्याओं और नई व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की। मोदी ने शिविर लगाकर पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स की जन्मतिथि का PPO में अंकन करवाने की मांग रखी। डॉ. श्रीमाली ने उपकोष नोखा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।



