नोखा में तहसीलदार से धक्का मुक्कीः पूर्व सरंपच पर लगाया आरोप, श्मशान भूमि आवंटन को लेकर हुआ विवाद


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में तहसीलदार के साथ धक्का मुक्की का मामला सामने आया है। तहसीलदार चन्द्रशेखर टाक ने बुधवार शाम को नोखा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
टाक ने बताया कि सुबह करीब 9:45 बजे वह अपने निवास से कार्यालय जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान जेगला गांव के पूर्व सरपंच और सरपंच प्रतिनिधि हनुमान राम पूनियां उनके आवास पर अनाधिकृत रूप से घुस आए।
पूनियां ने तहसीलदार पर श्मशान भूमि आवंटन का काम न करने का आरोप लगाया। तहसीलदार ने उन्हें कार्यालय में आकर आवश्यक कागजात के साथ मिलने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि नियमानुसार उनका काम कर दिया जाएगा।
इस पर हनुमान राम पूनियां ने तहसीलदार के साथ धक्कामुक्की की और बदतमीजी की। जब तहसीलदार ने खुद को अलग किया तो पूनियां ने उन्हें धमकी भी दी। इस घटना के बाद तहसीलदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।



