महावीर जयंती की तैयारियों में जुटा जैन समाजः 9-10 अप्रैल को नवकार मंत्र जाप, भक्ति संध्या और सम्मान समारोह होगा


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। जैन सोसाइटी ट्रस्ट की बैठक में भगवान महावीर जन्म कल्याण दिवस के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बांठिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
संस्थापक डॉ. महेंद्र संचेती ने बताया कि 9 अप्रैल को सुबह सामूहिक नवकार मंत्र जाप होगा। शाम को महावीर चौक में भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे विशेष सम्मान समारोह होगा।
इस समारोह में 8 या उससे अधिक दिन की तपस्या करने वाले समाज के लोगों का अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही वर्ष 2023-24 में कक्षा 10 और 12 में 80 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। प्रोफेशनल डिग्री हासिल करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
ट्रस्ट के निवर्तमान अध्यक्ष सिकरचंद पींचा ने बताया कि महावीर जयंती पर सकल जैन समाज का सहवात्सल्य भोजन रखा गया है। इसमें नोखा के सभी जैन परिवारों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की जिम्मेदारी टीमों को सौंपी गई। इस अवसर पर सिकरचंद पींचा, भंवर पींचा, डॉ.महेन्द्र संचेती, अनिल जैन, टीकमचंद बुच्चा, भंवर बुच्चा, पुलकित ललवानी, पीयूष रांका, सुंदर गोलछा, धर्मेश बैद, राजेश चोरडिया, चांद रतन डागा और मनोज डागा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



