नोखा में 22 मार्च को निःशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर: महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई आयोजित


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोख। महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र की कार्यकारिणी बैठक महावीर इंटरनेशनल केंद्र पर हुई। इसमें हड्डी रोग परामर्श शिविर और महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के स्वर्ण जयंती समापन समारोह पर चर्चा हुई। केंद्र चैयरमैन सुरेंद्रकुमार हीरावत ने बताया कि 22 मार्च 2025 को दोपहर 1 से 4 बजे तक महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र और के.डी. अस्पताल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में हड्डी एवं जोड़ों के दर्द से जुड़ा सुपर स्पेशलिटी निःशुल्क परामर्श शिविर लगेगा। इसमें अहमदाबाद के रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अतीत शर्मा, स्पाइन सर्जन डॉ. ऋत्विक भट्ट, नोखा के डॉ. राहुल लेखाला और डॉ. ज्योति शर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ सेवाएं देंगे।
रीजनल सचिव राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि यह वर्ष महावीर इंटरनेशनल की स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष है। इसका समापन समारोह 5 और 6 जुलाई 2025 को बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में होगा। इसे लेकर नोखा केंद्र के वीर, वीरा और यूथ सदस्यों में उत्साह है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। बैठक में गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉ. एम.पी. तिवाड़ी, केंद्र सचिव बाबूलाल कांकरिया, कोषाध्यक्ष रामेश्वरलाल छींपा सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।



