बीकानेर में गर्ग के समाज महासम्मेलन का आयोजन: शिक्षा को बढ़ावा देने बनेगा गर्ग समाज का छात्रावास


नोखा टाइम्स न्यूज, बीकानेर।। बिश्नोई धर्मशाला में गर्ग समाज का महासम्मेलन हुआ। गर्ग समाज विकास संस्था के जिला अध्यक्ष सुरजाराम गर्ग ने अध्यक्षता की। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करणाराम गर्ग ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि बीकानेर में जल्द ही गर्ग समाज का छात्रावास बनेगा। इसके लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार के स्तर पर प्रयास जारी हैं। समाज के चौमुखी विकास के लिए शिक्षा से जुड़ना जरूरी है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री बाबूलाल गर्ग, प्रदेश संरक्षक मोहनलाल गर्ग, हनुमान प्रसाद गर्ग, रामलाल गर्ग, करणाराम गर्ग, रमेशचंद्र गर्ग, हनी गर्ग, तेजाराम गर्ग, सुष्मिता गर्ग, चेनाराम गर्ग, बद्रीनारायण गर्ग सहित कई लोगों ने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सम्मेलन में गर्ग समाज विकास संस्था के रामलाल गर्ग, लक्ष्मणराम गर्ग, दुर्गाशंकर गर्ग, पूर्व सरपंच रामदेव गर्ग, हनुमान राम गुड़ा, चतराराम गर्ग, राधाकिशन गर्ग, कीसनाराम गर्ग, दानाराम गर्ग, सीताराम गर्ग, पुखराज गर्ग, राजूराम गर्ग सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



