स्व महावीर नागल की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व श्रद्धांजलि सभा कल


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। स्व महावीर नागल की तृतीय पुण्यतिथि पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। महेश नागल व अमित नागल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन गिरधर गोपाल, कैलाशचंद्र, रामलाल एवं नागल परिवार नोखा के द्वारा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण गांधी चौक में किया जाएगा। रक्तदान शिविर प्रातः 9 बजे से दो बजे तक आयोजित होगा।



