नोखा तहसीलदार से धक्का मुक्की का मामलाः नोखा के पटवारियों ने दी चेतावनी, 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा तहसील में एक गंभीर मामला सामने आया है। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा नोखा के पटवारियों ने नोखा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें जेगला के पूर्व सरपंच हनुमानराम पूनिया की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
मामला 19 मार्च का है। जेगला के पूर्व सरपंच हनुमानराम पूनिया ने नोखा तहसील परिसर में तहसीलदार के साथ धक्कामुक्की और दुर्व्यवहार किया। इसी दिन जेगला में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर में पटवारी राकेश गोदारा के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
इस घटना को लेकर नोखा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पटवार संघ का कहना है कि हनुमानराम पूनिया आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है।
पटवार संघ और कानूनगो संघ ने चेतावनी दी है। अगर अगले 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो 21 मार्च से सभी शिविर और राजस्व कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलन शुरू कर देंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में पटवारी भगवत लोहार, नेमीचंद, हरिकिशन, सुभाष देहरु, गोपाल, राजेंद्र सिंह, सुमन, रामदयाल और रेवंत दान मौजूद थे।



