नोखा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल बकायादारों पर जोधपुर डिस्कॉम की कार्रवाई: 5 गांवों में 6 कृषि कनेक्शन के ट्रांसफॉर्मर उतारे, 20.20 लाख बकाया


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। जोधपुर डिस्कॉम ने नोखा ग्रामीण क्षेत्र में बकाया राजस्व वसूली अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को डिस्कॉम ने काकड़ा, सिंधु, मोरखाना, सिंजगुरु और सूरपुरा गांवों में बड़ी कार्रवाई की। इन गांवों में 20.20 लाख रुपए की बकाया राशि के कारण 6 कृषि कनेक्शन के ट्रांसफॉर्मर APTPS थाना की मदद से उतार दिए गए।
सहायक अभियंता राजेश कुमार मीणा ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से बकाया राशि जमा करने की अपील की है। मीणा ने चेतावनी दी है कि बकाया राशि जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। डिस्कॉम ने दो अलग-अलग टीमें बनाई हैं। ये टीमें बकायादारों के ट्रांसफॉर्मर उतारने और कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेंगी।



