नोखा के पांचू में रहेगा 3 घंटे का पावर कटः सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रहेगी बिजली बंद, मेंटेनेंस का होगा काम


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के पांचू पंचायत समिति क्षेत्र में सोमवार को तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। आरवीपीएन भामटसर सहायक उपकरण (क्लस्टर) के अनुसार यह कटौती मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण की जा रही है।
132 केवी जीएसएस पांचू से निकलने वाले सभी 33 केवी आउटगोइंग फीडरों की बिजली सप्लाई 24 मार्च 2025 को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान नाथूसर, पांचू, कूदसु, ढिंगसरी, हनुमाननगर और किशनासर फीडरों की आपूर्ति प्रभावित रहेगी



