नोखा के रासीसर गाँव में बस स्टैंड पर खड़े ट्रोले में लगी आग: लंबा जाम लगा


नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। रासीसर गांव के बस स्टैंड पर खड़े ट्रोले में अचानक आग लग गई। आग लगने से तालरिया बास बस स्टैंड पर लंबा जाम लग गया। आग बुझाने के लिए नोखा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड बुलाई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड देर से पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास जारी रहे। नोखा पुलिस मौके पर मौजूद रही। ट्रक ड्राइवर डबवाली से पराली भरकर जसरासर जा रहा था।



