नोखा में आज शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलिः युवाओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, प्रेरणा लेने की आह्वान


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के वीर तेजा जाट धर्मशाला में स्थित भगत सिंह की मूर्ति पर रविवार को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महान क्रांतिकारी के बलिदान को याद किया।
युवा जाट महासभा के अध्यक्ष रामनिवास तरड़ ने बताया कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपने साथी क्रांतिकारी राजगुरु और सुखदेव के साथ मिलकर ब्रिटिश शासन के खिलाफ जंग छेड़ी। तीनों की एकजुटता ने अंग्रेज शासकों की नींद उड़ा दी।
ब्रिटिश सरकार ने भगत सिंह को मात्र 23 वर्ष की आयु में फांसी दे दी। उनकी वीरता और देशभक्ति की गाथा आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके दिए नारे आज भी इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में दर्ज हैं। कार्यक्रम में किशनाराम सिद्ध और ढिंगसरी के पूर्व सरपंच केशुराम गोदारा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।



