वार्ड पार्षद देवकिशन चांडक ने नोखा के सदर बाजार में सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की नोखा नगरपालिका अध्यक्ष से: नहरी योजना के चलते सड़के क्षतिग्रस्त हुई


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा नगर पालिका के पार्षद देव किशन चांडक ने नगर पालिका अध्यक्ष से सदर बाजार क्षेत्र में सड़क निर्माण और रामदेव चौक में पेवर ब्लॉक लगाने की मांग की है। पार्षद ने कई प्रमुख मार्गों के निर्माण की मांग रखी है।
इनमें जैन चौक से कटला चौक तक सीसी सड़क, विजय राज सेठिया के मकान से सत्य नारायण के मकान तक, और अश्विनी वैद्य के मकान से सरदार मल सोनी के मकान तक की सड़कें शामिल हैं। साथ ही पब्लिक पार्क से श्री कृष्ण मंदिर और पीछे की गली, तथा जय किशन बागड़ी के मकान से हनुमान मंदिर तक की सड़क का निर्माण भी प्रस्तावित है।

चांडक ने बताया कि नहरी योजना के कारण पिछले एक साल से सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उनके वार्ड में नहरी कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। सदर बाजार क्षेत्र में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। टूटी सड़कों के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद ने नगर अध्यक्ष से सड़कों के पुनर्निर्माण की तत्काल मांग की है। उन्होंने विशेष रूप से बाबा रामदेव /मरोठी चौक में पेवर निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है, ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को नोखा की सुंदरता का अनुभव मिल सके।



