नोखा के रोड़ा गांव में लगा वाटर कूलरः पुरानी मशीन खराब होने से आमजन हो रहे थे परेशान, 2017 में बना था प्याऊ


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के रोड़ा गांव में टंकी के पास स्थित प्याऊ में नया वाटर कूलर स्थापित किया गया है। यह प्याऊ मल परिवार द्वारा 2017 में हरि किशन मल की पुण्य स्मृति में बनवाया गया था। पुराना वाटर कूलर खराब होने के कारण आनंद कुमार रविशंकर उमाशंकर राघव मल ने नया वाटर कूलर लगवाया है।
बता दें कि 1998-99 में हरि किशन मल ने रोड़ा गांव के चौराहे पर 1800 गज का भूखंड ग्राम पंचायत को टंकी और होद बनाने के लिए वाटर वर्क्स को दान किया था। नए वाटर कूलर की स्थापना के समय गांव के प्रमुख लोगों में महावीर प्रसाद सारस्वत, देवी सिंह (फौजी), मूल चंद कठातला, महेंद्र सिंह, गोविंद राम, बीरबल नाई और गजानंद आदि उपस्थित थे।

