नोखा में आज रात होगा ब्लैक आउट: 8.15 से 8.30 तक बिजली बंद रहेगी, सरकारी निर्देशों का पालन जरूरी


नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा उपखंड मुख्यालय पर आज रात ब्लैक आउट का आयोजन किया जाएगा। रात 8:15 से 8:30 तक 15 मिनट का यह ब्लैक आउट होगा। पहला सायरन बजते ही सभी स्थानों पर बिजली बंद कर दी जाएगी। दूसरा सायरन 15 मिनट बाद बजेगा, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
तहसीलदार चंद्रशेखर टाक ने बताया कि इस दौरान सभी दुकानें, मकान, फैक्ट्री और अन्य प्रतिष्ठान बिजली बंद रखेंगे। लोगों को घरों में इनवर्टर बंद करने, सड़कों पर वाहन न चलाने और मोबाइल की लाइट बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह ब्लैक आउट 1971 के युद्ध के बाद होने जा रहा है। 53 साल पहले भी ऐसा ही ब्लैक आउट हुआ था, जिसकी चर्चा बुजुर्ग आज भी करते हैं। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। यह कार्यक्रम राष्ट्रहित और सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है।

